मोडावासी के रामावि में एसडीएमसी सदस्यों व ग्रामीणों की बैठक हुई। प्रधानाध्यापक हासम खां की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूल विकास के लिए भामाशाहों ने सहयोग किया। जंगशेर खां ने 20 हजार रुपए, कैप्टन जंगशेर खां ने 5100, विकास अधिकारी मेजर अली ने इनवर्टर के लिए 28 हजार रुपए, युनूस खां ने इलेक्ट्रॉनिक घंटी के लिए 14 हजार 600 रुपए, अमजद जमालखानी ने 3200 रुपए की दरी, जब्बार खान ने कुर्सियों के लिए 2500 रुपए, यासीन खां मलवाण ने दो कुर्सियां, ठेकेदार नूरे खां व सदीक खां के सहयोग से सभी ग्रामीणों ने 50 हजार रुपए एकत्रित कर मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में जमा कराने के लिए दिए। वरिष्ठ अध्यापक रामचंद्रसिंह राठौड़, जितेंद्र कुमार मीणा, पोकरराम वर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भामाशाहों का स्वागत किया।
मोडावासी स्कूल में हुई एसडीएमसी की बैठक विद्यालय विकास में ग्रामीणों ने किया सहयोग