विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की वाजिब मांगों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है। किसानों के िहतों के लिए राज्य सरकार ने समय-समय पर अहम फैसले लेकर किसानों को लाभान्वित किया है। वे शुक्रवार को आईजीएनपी विश्राम गृह में हुई प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।
विधायक ने कहा कि वर्ष 2018 खरीफ के बीमा क्लेम की राशि बैंक को प्राप्त हो चुकी है, जो अगले सप्ताह से किसानों के खातों में जमा होनी शुरू हो जाएगी। तहसील मुख्यालय पर किसानों की विभिन्न मांगों के संबंध में बेवजह धरना दिया जा रहा है। 2016 से खरीफ व रबी का बीमा क्लेम 2017 तक का किसानों के खातों में भिजवाया जा चुका है। कुछ लोग बिना वजह किसानों के समय व धन का दुरूपयोग अपने हितों को साधने के लिए कर रहे है, जो उचित नहीं है। तारानगर क्षेत्र में चौधरी कुंभाराम आर्य लिफ्ट नहर के 20 हजार हैक्टेयर रकबे को जोड़ने का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही गाजुवास गांव में सिंचाई के लिए बनने वाले माईनर का उदघाटन होगा। पीसीसी सदस्य पुष्करदत्त इंदौरिया, साहवा ब्लॉक अध्यक्ष जयचंद शर्र्मा, तारानगर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण सहारण, अमित बुडानिया, युकां नगर अध्यक्ष मानसिंह सैनी, भगतसिंह भाकर, पवन योगी, एलडी जोशी, अफजल तेली, डॉ. प्रकाश सोनी, मंगल शर्मा, राजकुमार, मनीराम आदि थे।
तारानगर. प्रेस वार्ता में जानकारी देते विधायक नरेंद्र बुडानिया व कांग्रेस पदाधिकारी। भास्कर न्यूज | तारानगर ...