जिले के रतनगढ़ (Ratangarh) में इंडियन करेंसी (Indian Currency) देखने के बहाने दो विदेशी पर्यटकों (Foreign tourists) ने व्यापारी की आंखों में धूल झोंककर 50 हजार रुपए उड़ा लिए. मामला दर्ज (FIR) किए जाने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर इनकी तलाश (Search) शुरू की. कई राज्यों में इनकी तलाश करने के बाद कर्नाटक के करवर थाना क्षेत्र से
ईरान (Iran) के रहने वाले मेहराज व हादी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब इन्हें न्यायालय (Court) में पेश कर इनसे पूछताछ करेगी.
व्यापारी ने 2 हजार और 5 सौ रुपये के नोट दिखाए
सीआई भूपेंद्र सोनी ने बताया कि रतनगढ़ के अशोक स्तम्भ के पास स्थित लक्ष्मीनारायण बणसिया की दुकान पर दोनों विदेशी खरीददारी करने के लिए गए थे. यहां अपने आप को विदेशी बताते हुए इन्होंने इंडियन करेंसी के बड़े नोट देखने की इच्छा जाहिर की. व्यापारी ने इन्हें 2000 व 500 रुपये के बड़े नोट दिखाकर वापस रख लिए.
इंडियन करेंसी देखने के बहाने धोखाधड़ी, ईरान के दो नागरिक पुलिस के हत्थे चढ़े