सऊदी अरब में फंसे चूरू जिले के चार लोग, 6 महीने से नहीं मिली सैलरी और अब...

चूरू जिले (Churu District) के चार लोग विदेश में फंसे हैं. पिछले 6 महीने से इन्हें तनख्वाह नहीं मिलने के कारण इनकी आर्थिक हालात खराब (Economic Condition Worsen) हो गई है. इन चारों में से कुछ लोग बीमारी से जुझ रहे हैं. चूरू शहर के अगुणा मोहल्ले के खुशी मोहम्मद, गांव हामुसर के वजीर खान, गांव महलाना के रणवीर सिंह और गांव मोडावासी के अनीश खान सउदी अरब में फंसे हुए हैं. इन युवकों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इन्होंने अपनी आपबीती बताई है. उन्होंने बताया कि पिछले 9 महीने से कंपनी ने इनको रूम पर बिठा रखा है, जिसके कारण यह लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इनका मेडिकल कार्ड एवं हकमा भी एक्सपायर हो चुका है. इसके चलते यह दूसरी जगह भी काम नहीं कर पा रहे हैं.

फंसे हुए लोग हैं बीमार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इन्होंने भारत सरकार एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगायी है. इनमें से कुछ लोग उम्र दराज हैं और काफी बीमार है. ये लोग सउदी अरब के ताबुक शहर में मजदूरी करने के लिए गये थे. पिछले 8 महीने से कंपनी ने इनको एक कैंप में रख रखा है. 6 महीने से कोई तनख्वाह भी नहीं दी जा रही है.