120 घंटे बाद मात्र दो मिनट में खत्म हो जाएगा कोरोनावायरस, बस तापमान बढ़ने का है इंतजार

कोरोनावायरस को लेकर कई तरह की रिपोर्ट और दावे सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जैसे ही तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचेगा, तो यह वायरस अपने आप खत्म हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, 10 मार्च को तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है। उसके बाद 12 मार्च को 29 डिग्री और 16 मार्च को पारा 31 डिग्री तक पहुंच सकता है।



 

दावा यह भी किया गया है कि तापमान बढ़ने पर कोरोनावायरस को खत्म होने में दो मिनट का समय लगेगा। चीन के वुहान से लौटे 542 लोगों की स्क्रीनिंग एवं जांच कर चुके आईटीबीपी के छावला स्थित क्वारंटाइन केंद्र में नोडल अफसर डॉक्टर एपी जोशी अमर उजाला डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि कोरोनावायरस ऐसी बीमारी नहीं है, जिसमें जान का जोखिम अधिक हो।

अभी तक इस वायरस को लेकर जितनी भी रिसर्च हुई हैं, उनसे मालूम हुआ है कि कोरोनावायरस दो से चार फीसदी मामलों में ही घातक साबित हुआ है। दरअसल, यह एक ऐसा वायरस है जो पुराना है, मगर नए पैटर्न के साथ सामने आ रहा है। डब्लूएचओ और कई संगठन इस बाबत लगातार रिसर्च कर रहे हैं।

डॉ. जोशी के मुताबिक, हालांकि अभी इस बाबत कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कोई अधिक तापमान की बात कर रहा है, तो कोई इसकी समयावधि को लेकर अलग बयान दे रहा है। इन पर अभी रिसर्च चल रही है।

इतना जरूर है कि अगले एक सप्ताह जैसे ही पारा बढ़ेगा, तो कोरोनावायरस का प्रभाव कम होना शुरू हो जाएगा। सही तापमान और निर्धारित समयावधि पर अभी रिसर्च जारी है।

डॉक्टर जोशी और उनकी टीम ने ही वुहान से आए 406 लोगों को ठीक कर उनके घर भेजा है। ये सभी लोग 14 दिन तक आईटीबीपी के छावला स्थित क्वारंटाइन सेंटर में उनकी निगरानी में थे। इनके बाद दूसरे बैच में 112 लोग आए हैं। इनका पहला टेस्ट हो चुका है। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। ये भी 14 दिन तक यहीं रहेंगे।

इनके अलावा इटैलियन पर्यटकों समेत 24 लोगों की स्क्रीनिंग भी डॉ जोशी ने की है। इनमें से 16 इटालियन और एक भारतीय की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।